लखनऊ, सितम्बर 9 -- बीबीएयू में कल का विश्वविद्यालय: शिक्षा के भविष्य पर एक अंतः विषय संवाद पर नेशनल विजनिंग कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। रामचंद्रन स्कूल ऑफ लीडरशिप, एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी पुणे की ओर से हुए कॉन्फ्रेंस में शिक्षा की मौजूदा चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विवि के डीन ऑफ एकेडमिक अफेयर्स प्रो. एस. विक्टर बाबू ने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों को सिर्फ ज्ञान का सृजनकर्ता नहीं बल्कि उसे समाज तक पहुंचाने का भी दायित्व निभाते हैं। उन्होंने नई शिक्षा नीति 2020 का जिक्र करते हुए बहु विषयक दृष्टिकोण को अपनाने पर जोर दिया। इस मौके पर कार्यक्रम समन्वयक डॉ. लता बाजपेयी सिंह, प्रबंध अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अमित कुमार सिंह, एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी पुणे के डॉ. अनुज काले और डॉ. प्रणब कायां...