एटा, जून 23 -- जीटी रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को संकुलीय कार्यशाला हुई। कार्यक्रम शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र प्रचारक प्रमुख पदम, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ब्रज प्रांत के सह प्रांत बौद्धिक शिक्षण प्रमुख डॉ. किशनवीर सिंह शाक्य ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता पदम ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शताब्दी वर्ष मनाने जा रहा है। इसलिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने समाज में गुणात्मक परिवर्तन लाने के लिए पांच परिवर्तन नाम से पांच आयाम तय किए हैं, जिनका उद्देश्य देश में उन्नत और श्रेष्ठ समाज का निर्माण करना है। दूसरे सत्र में मुख्य वक्ता डॉ. किशनवीर सिंह शाक्य ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से निर्धारित पांच परिवर्तनात्मक आयाम न केवल सामा...