संतकबीरनगर, दिसम्बर 18 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिला एकीकरण समिति की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में आयोजित हुई। बैठक में विधायक धनघटा गणेश चंद्र चौहान ने कहा कि समाज में एकता की भावना को मजबूत करने के लिए हमें हर क्षण तैयार रहना चाहिए। बैठक में जिलाधिकारी आलोक कुमार सहित अन्य मौजूद रहे। इस दौरान समाज में एकता की भावना को बढ़ाने के लिए चर्चा करते हुए सभी से अपील भी किया गया। विधायक गणेश चंद्र चौहान ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल ने देश की रियासतों को देश के साथ जोड़ने का काम किया, लेकिन जम्मू कश्मीर में एक विधान एक निशान की जगह दो विधान दो निशान की व्यवस्था बनी रही। जिसे समाप्त करने का काम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने किया। उन्होंने एसआईआर को भी राष्ट्रीय एकीकरण के लिए ब...