देहरादून, दिसम्बर 8 -- देहरादून। सेतू फाउंडेशन की ओर से सोमवार को सांस्कृतिक विभाग के प्रेक्षागृह में आयोजित ट्रांसजेंडर जागरूकता कार्यशाला एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि विधायक विनोद चमोली ने जागरूकता कार्यशाला को सामाजिक पहल का उद्देश्य बताते हुए ट्रांसजेंडर के प्रति सम्मान, जागरूकता और सामाजिक समावेशन की भावना को सशक्त करना बताया। आयोजित कार्यक्रम में फाउंडेशन की निदेशक ट्रांसजेंडर अदिति शर्मा की ओर से की गई पहल की सराहना की। समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाले ट्रांसजेंडर को सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...