रुडकी, सितम्बर 7 -- प्रजापति कल्याण मंच की ओर से रविवार को आयोजित सम्मान समारोह में समाज के लोगों को सम्मानित किया गया। इसमें विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा कार्य करने वाली प्रतिभाओं को भी सम्मान किया गया। रविवार को कन्हैयालाल बैंकट हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेयर अनीता अग्रवाल ने कहा कि प्रजापति समाज सदैव से समाज का अभिन्न अंग रहा है। कहा कि जिस प्रकार इनसे दीपक लेकर हम जग का अंधियारा दूर करते है, उसी प्रकार आज इस समाज के बच्चे पढ़कर उच्च शिक्षित होकर समाज में विभिन्न पदों पर आसीन होकर देश को ऊंचाइयों पर ले जाने का काम कर रहे हैं। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि किसी भी समाज को आगे बढ़ाने में उनके युवाओं का महत्वपूर्ण हाथ होता है। आज यह युवा अपने समाज के बीच सम्मानित हो रहे हैं। आने वाले समय में यह राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय मंचो...