मेरठ, मार्च 11 -- मेरठ, वरिष्ठ संवाददाता। पंडित दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलेज के सभागार में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आईआईएमटी ग्रुप ऑफ कालेजस के प्रबंध निदेशक डॉ. मयंक अग्रवाल, संस्थान के निदेशक डॉ. निर्देश वशिष्ठ व शिक्षा विभाग की प्राचार्या व कार्यक्रम की मुख्य संयोजक डॉ. ऋतु भारद्वाज ने किया। डॉ. मयंक अग्रवाल ने सभी महिलाओं का उनके समाज को समृद्ध बनाने वाले प्रयासों के लिए उत्साहवर्द्धन किया। संस्था के डॉ. निर्देश वशिष्ठ ने कहा कि बदलते परिवेश को देखते हुए महिलाओं को एक कदम आगे बढ़कर कार्य करना होगा। समारोह में डॉ. मयंक अग्रवाल ने नेहा वत्स, डॉ. पूनम देवदत्त, डॉ. ऋतु केला, सीमा श्रीवास्तव, कैप्...