सहारनपुर, अक्टूबर 29 -- दारुल उलूम ज़करिया में शिक्षा कांफ्रेंस का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व राज्य सूचना आयुक्त यूपी हाफिज उस्मान ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि समाज में इज्ज़त और बराबर की हिस्सेदारी चाहते हो तो शिक्षा हासिल करो। रायपुर रोड स्थित मदरसे में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व राज्य सूचना आयुक्त यूपी हाफिज उस्मान ने बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का उदाहरण देते हुए कहा कि बाबासाहेब कहा करते थे अगर भूखे हो तो पेट पर बोरी बांध लो ताकि पेट में वजन लगे लेकिन अपने घर के बच्चों को ज़रूर पढ़ाओ। उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों को पढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि हर घर से कम से कम एक आईएएस, आईपीएस या डॉक्टर जैसे बड़े पदों पर अपने बच्चों को पहुंचाने की कोशिश करने और दीनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम हासिल करने पर जोर दिया। ...