कोडरमा, जून 6 -- झुमरी तिलैया। अखिल भारतीय मधेशिया वैश्य समाज द्वारा आयोजित बाबा गणीनाथ मंदिर निर्माण हेतु भव्य भूमिपूजन कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक उत्सव का वातावरण देखने को मिला। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाज के वरिष्ठ सदस्य सेठ साहु जी उपस्थित हुए उन्होंने अपने ओजस्वी उद्बोधन में कहा, "जहां आत्मा के दीप जलते हैं, वहां विकार स्वयं भाग खड़े होते हैं।" उन्होंने कहा कि मंदिर न केवल एक धार्मिक स्थल है, बल्कि यह समाज को जोड़ने वाला एक आध्यात्मिक केंद्र बनेगा, जिससे आने वाली पीढ़ियां भी प्रेरणा लेंगी।उन्होंने कहा कि समाज में आध्यात्मिक चेतना जगाना समय की मांग है। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि "मुक्ति प्राप्ति के लिए साधना और सेवा दोनों ही आवश्यक हैं।" उन्होंने सेवा, सहयोग और एकता के माध्यम से समाज ...