भागलपुर, मई 21 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के एसएम कॉलेज इकाई द्वारा एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इसका विषय 'महिलाओं के समक्ष चुनौतियां रखा गया था। कार्यक्रम का उद्घाटन टीएमबीयू के एनएसएस समन्वयक डॉ. राहुल कुमार, डॉ. आशा ओझा, डॉ. सांत्वना कुमारी, परिषद की प्रदेश कार्यकारणी सदस्य मुक्ता सिंह, कॉलेज अध्यक्ष प्राची ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया। डॉ. राहुल ने कहा कि समाज में अब भी महिलाओं को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इसमें लैंगिक भेदभाव, शिक्षा की कमी, स्वास्थ्य संबंधी असमानताएं, कार्यस्थल पर असमानता और हिंसा शामिल हैं। इस मौके पर परिषद द्वारा आयोजित मिशन साहसी में प्रतिभागी छात्रओ को प्रशस्ति पत्र सौंपा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...