गंगापार, जनवरी 11 -- सिरसा के अमिलहवा स्थित स्वयंवर गेस्ट हाउस में आयोजित भारतीय राष्ट्रीय वैश्य महासंघ के तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान समारोह एवं सामाजिक समरसता कार्यक्रम किया गया। जिसमें प्रयागराज सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से व्यापारी व साहू समाज के लोग भागीदारी किए। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे सांसद उज्जवल रमण सिंह ने कहा कि समाज में अच्छे कार्य करने वाले लोगों का सम्मान किया जाना चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम के संयोजक दुर्गा प्रसाद गुप्ता की प्रशंसा करते हुए कहाकि जिस प्रकार से कार्यक्रम में लोगों का हुजूम पहुंचा है, इसे देखने से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि दुर्गा प्रसाद ने समाज के लिए बहुत कुछ कर रखा है। पूर्वाचल उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश साहू ने कहाकि साहू समाज जब तक एकता का परिचय नहीं देगा, उसे राजन...