बेगुसराय, जून 17 -- बखरी, निज संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 22 में मंगलवार को "आपका शहर, आपकी बात" कार्यक्रम किया गया। इसकी शुरुआत मुख्य पार्षद गीता कुशवाहा, सिटी मैनेजर रागिनी कुमारी, प्रधान सहायक राम कुमार, कनीय अभियंता दिलीप कुमार, विजय राज सुमन, गोपाल कुमार, राकेश कुमार और विक्रम कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस जनसुनवाई शिविर में कुल 103 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें वृद्धावस्था, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, सड़क एवं नाला निर्माण, जाति एवं आय प्रमाण-पत्र तथा जॉब कार्ड से संबंधित समस्याएं शामिल है। सभापति गीता देवी कुशवाहा ने बताया कि वार्ड संख्या 22 के नागरिकों की समस्याओं को जानने और त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम किया गया है। उन्होंने कहा क...