आगरा, जून 28 -- ब्राह्मण कल्याण सभा ने इटावा प्रकरण को लेकर ब्राह्मण समाज के प्रति की जा रही अभद्र टिप्पणी पर आक्रोश जताया है। शनिवार को संगठन के बैनरतले समाज के दर्जनों लोग कलेक्ट्रेट पर पहुंचे और डीएम को ज्ञापन सौंपकर मामले की जानकारी दी। कोतवाली में भी नामजदों के विरुद्ध तहरीर देकर उन पर अभद्र टिप्पणी कर जिले में जातीय हिंसा भड़काने के प्रयास का आरोप लगाया है। ब्राह्मण कल्याण सभा द्वारा डीएम को सौंपे गए ज्ञापन में बताया है कि जिले में अराजक तत्वों द्वारा इटावा प्रकरण को लेकर माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। दो नामजदों द्वारा सार्वजनिक रूप से ब्राह्मण समाज को लेकर अभद्र टिप्पणी की जा रही है। जिससे समाज में आक्रोश है, जिले में भी अशांति पैदा हो सकती है। संस्थापक अध्यक्ष शरद कुमार पांडे ने चेतावनी दी कि अराजक तत्वों पर कार्रवाई न...