कन्नौज, अक्टूबर 14 -- तिर्वा, संवाददाता। अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित सामाजिक परिवर्तन का सस्ख्त माध्यम बनते जा रहे हैं। जिसके चलते सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज तिर्वा द्वारा संचालित केन्द्र का निरीक्षण किया गया। जिसमें झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले दीन-दुखी एवं अभाव ग्रस्त बालकों को शिक्षा व संस्कारों से जोड़ना प्रमुख उद्देश्य बनाया जा रहा है। सोमवार को विद्या भारतीय अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान ने कस्बे के सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर काॅलेज व शिशु मंदिर के प्रधानाचार्यों की एक बैठक आयोजित की। जिसको संबोधित करते हुए संयोजक योगेश कुमार भरद्वाज ने कहा कि संस्कार सेवा उपकार नहीं बल्कि हमारा धर्म एवं कर्तव्य है। जो हमें समाज के निचले वर्ग को जोड़ता है। विद्या भारतीय का संकल्प है कि ऐसे संस्कार केन्द्रों से भेदभाव खत्म करके एक समा...