बलरामपुर, जुलाई 14 -- तुलसीपुर, संवाददाता। चौरसिया महासंघ जनपद बलरामपुर व स्थानीय पदाधिकारियों ने गत दिनों सड़क दुर्घटना में हताहत हुए कृष्ण कुमार चौरसिया के ग्राम बिलोहा में उनके परिजनों से मुलाकात की। चौरसिया समाज के पदाधिकारियों ने पीड़ित परिजन को 34 हजार 700 रुपए का आर्थिक सहयोग देकर भविष्य में अन्य प्रकार के सहयोग करने का भी आश्वासन दिया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष गणेश चौरसिया, जिला महामंत्री हरि प्रसाद चौरसिया, संरक्षक राम जी आर्य, वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ बलराम चौरसिया, नगर अध्यक्ष तुलसीपुर ऋतिक चौरसिया, राजू चौरसिया, गुरु दास चौरसिया सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...