मुजफ्फरपुर, अगस्त 12 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नव पदस्थापित प्रधान शिक्षकों के सम्मान में मंगलवार को तुलसी मोहनपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रांगण में सम्मान समारोह किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि विधायक अशोक कुमार चौधरी ने समाज निर्माण में शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डाला और शिक्षकों से अपने कर्तव्यों को निष्ठा से निभाने का आह्वान किया। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक सह अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ सकरा उमेश प्रसाद ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का संचालन मृत्युंजय कुमार कर रहे थे। इस दौरान विधायक ने आश्वासन दिया कि प्रधान शिक्षकों व अन्य शिक्षकों को कोई परेशानी आती है तो वे उनके साथ खड़ा हैं। कार्यक्रम में नव पदस्थापित प्रधान शिक्षकों और अतिथियों को अंगवस्त्र देकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया। मौके पर श्वेत कमल,...