प्रयागराज, अगस्त 31 -- प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। महिलाओं और बालिकाओं के सर्वांगीण विकास व सशक्तीकरण के लिए चलाए जा रहे 'सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम के महत्व पर चर्चा के लिए ज्वाला देवी इंटर कॉलेज सिविल लाइंस में रविवार को प्रांतीय कार्यशाला हुई। मुख्य अतिथि अखिल भारतीय बालिका शिक्षा प्रमुख रेखा चूड़ासमा ने पांच महत्वपूर्ण विषयों स्वदेशी भाव का जागरण, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, नागरिक कर्तव्य और सामाजिक समरसता पर प्रकाश डाला। कहा कि ये विषय 'पंच परिवर्तन का हिस्सा हैं, जिनका उद्देश्य समाज को सही दिशा में ले जाना है। नागरिकों को अधिकारों के साथ कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक किया। समाज के सभी वर्गों के बीच आपसी भाईचारे और समरसता बनाए रखने पर बल देते हुए कहा कि मजबूत और एकजुट समाज ही किसी भी चुनौती का सामना कर सकता है। अतिथियों परिचय मीन...