गाजीपुर, दिसम्बर 30 -- पतार, हिन्दुस्तान संवाद। आरएसएस की ओर से भांवरकोल खंड के मिश्रवलियां गांव में हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जौनपुर विभाग के विभाग सामाजिक सद्भाव प्रमुख अभय नारायण तिवारी और विशिष्ट अतिथि खंड विस्तारक संपूर्णानंद उपाध्याय ने किया। अभय नारायण तिवारी ने कहा कि समाज को सशक्त और संगठित बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को भगवान शिव की तरह आदर्श आचरण अपनाना होगा। उन्होंने कहा कि यदि सामाजिक बुराइयां व्यक्ति के भीतर पनपती हैं तो उसका स्वयं का विनाश होता है और यदि वे समाज में फैलती हैं तो पूरे समाज का पतन तय हो जाता है। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज की विविधता ही उसकी सबसे बड़ी शक्ति और सुंदरता है, क्योंकि सनातन परंपरा को मानने वाले सभी लोग एक ही सूत्र में बंधे हुए हैं। संपूर्णानंद उपाध्याय ने आ...