मधुबनी, नवम्बर 28 -- मधेपुर, निज संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचार प्रमुख राजेश कुमार झा ने कहा कि सामाजिक समरसता का संकल्प लेकर समरस समाज बनाने में अपनी सहभागिता दें। समाज को समरस व सर्वव्यापी समाज बनाने का संकल्प लें। यह बातें उन्होंने शुक्रवार को मधेपुर कंसार पोखरा के पास एक निजी विद्यालय प्रांगण में स्वयंसेवकों की बैठक को संबोधित करते हुए कही। वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के सौ वर्ष पूरे होने पर 'आओ बनाएं समर्थ भारत' कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष में व्यापक गृह संपर्क योजना के तहत मधेपुर प्रखंड के हिंदुओं के लिए पत्रक वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता, संघ के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार तथा माधव सदाशिवराव गोलकर के फोटो पर माल्यार्पण क...