मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। समाज को समझने की क्षमता विकसित करने के लिए शनिवार को शिक्षकों को ट्रेनिंग दी गई। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रामबाग में सामाजिक, भावनात्मक एवं नैतिक अधिगम (सील) तथा प्रोजेक्ट आधारित शिक्षण विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला रामबाग डायट एवं पिरामल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई। कार्यशाला में डी.एल.एड. द्वितीय वर्ष के कुल 51 प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं एवं डायट के संकाय सदस्यों ने सहभागिता की। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य भावी शिक्षकों में समाज को समझने की क्षमता विकसित करना, स्वयं एवं दूसरों के प्रति करुणा का भाव जागृत करना तथा अपने जीवन में योगदान देने वाले व्यक्तियों के प्रति कृतज्ञता की भावना को सुदृढ़ करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार...