गाजीपुर, अक्टूबर 8 -- गाजीपुर, संवाददाता। जनपद में शासन के निर्देश पर डीएम अविनाश कुमार के निर्देशन में आदि काव्य रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि की जयन्ती हर्षोल्लासपूर्वक के साथ मनायी गयी। अतिथियों ने महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर आर्शीवाद लिया। वक्ताओं ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि न केवल रामायण के रचयिता थे, बल्कि उन्होंने समाज को सत्य, धर्म और आदर्श जीवन का मार्ग दिखाया। उन्होंने समानता, न्याय और मानवता के मूल्यों को अपने ग्रंथों के माध्यम से जन-जन तक पहुचाने का काम किया। इसके बाद कर्मचारियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन, कविताएं और विचार प्रस्तुत किये गये। जनपद के ब्लाक स्तर एवं तहसील स्तर पर हनुमान मन्दिर, राम जानकी मन्दिर में कई आयोजन किये गए। श्रीराम जी , हनुमान जी के मन्दिरो में दीप प्रज्ज्वलन तथा माल्यार्पण के स...