बेगुसराय, फरवरी 28 -- बखरी। उत्क्रमित मध्य विद्यालय जयलख कन्या के एचएम रामानंद राय शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गए। जिनके सेवानिवृत्ति पर विद्यालय परिसर में पार्षद सह शिक्षा समिति के अध्यक्ष उमेश पाठक की अध्यक्षता में विदाई सह सम्मान समारोह हुआ। शिक्षकों ने सेवानिवृत्त शिक्षक श्री राय को फूलमाला, चादर, बुके से सम्मानित किया। बीईओ सबिता कुमारी लक्ष्मी ने कहा कि समाज को संवारने में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है। सेवानिवृत्ति एक स्वभाविक प्रक्रिया है लेकिन जहां से लोग सेवानिवृत्त होते हैं वहां के शिक्षकों एवं बच्चों से लगाव के बाद एक दूसरे से बिछुड़ने की दुखद अनुभूति होती है। मौके पर पार्षद उमेश पाठक, शिक्षक रामानंद राय, मनोज कुमार सिंह, सुरेन्द्र कुमार, हरिदेव दास, योगेंद्र गोस्वामी, कृष्ण कुमार चौधरी, दशरथ राय, कमल किशोर राय, दिलीप अहमदपुर,...