उन्नाव, मई 7 -- नवाबगंज। बारा समाज के लोगों को हम मोदी का गारंटी कार्ड देने आए है। बारा समाज के लोगों को संगठित और शिक्षित होना जरूरी है। तभी हमारा संघर्ष सफल होगा। यह बात बुधवार को नवाबगंज में आयोजित बारा समाज सम्मेलन को संबोधित करते हुऐ राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार वसीम अरुण ने कही। कहा कि मुगलों ने जब आक्रमण किया था तब इसी समाज के लोग आगे आए थे। बारा समाज की लड़ाई सदियों से चल रही है। आजादी की लड़ाई में में भी इस समाज का बड़ा योगदान रहा है। बारा समाज के लोग अंग्रेजो का विरोध करते थे। जिसके चलते हमारे समाज के लोगो को जनजाति अपराधी बना दिया गया था। उन्होंने कहा अब आप पर कोई अत्याचार नही होगा। सीएम युवा योजना से लोन लेकर ब्यापार करने की बात कही। अब बारा समाज के लोगो को मजदूर बनकर नही मालिक बनकर रहना होगा। सम्मेलन को विधायक ब्रजेश रावत ब्लॉक प...