गुमला, सितम्बर 29 -- विशुनपुर प्रतिनिधि। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में रविवार को विशुनपुर स्थित स्टेडियम में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खंड कार्यवाहक बिंदेश्वर साहु और मंडल कार्यवाहक रामप्रसाद बड़ाईक के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में पथ संचलन, शस्त्र पूजन और विजयदशमी उत्सव मनाया गया।कार्यक्रम में संघ के विभाग कार्यवाहक त्रिलोचन ने कहा कि संघ का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर राष्ट्र को ऊंचाई पर स्थापित करना है। उनका कहना था कि समाज को शिक्षित, संगठित और सशक्त बनाना संघ का प्रमुख लक्ष्य है और तब तक राष्ट्र का उत्थान संभव नहीं जब तक समाज का हर व्यक्ति सशक्त नहीं होगा। इससे पूर्व पांच पांडव से गोरा टोली और बिरसा बाग के विभिन्न चौक-चौराहों से स्टेडियम तक अनुशासित तरीके से पथ संचलन निकाली गई। स्थ...