बदायूं, जून 21 -- बदायूं, संवाददाता। भारतीय वैश्य महासभा के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता के श्रीराम नगर कॉलोनी आवास पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रकाश अग्रवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार की गयी। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भारतीय वैश्य महासभा की लोगों को सदस्यता दिलाई। राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रकाश अग्रवाल ने वैश्य समाज की एकजुटता पर जोर दिया। सभी वैश्य वर्गों को एक साथ एक मंच पर लाकर उन्हें मजबूती प्रदान करना मेरा प्रमुख उद्देश्य है। राष्ट्रीय प्रधान महासचिव संजीव कुमार ने कहा कि वैश्य समाज के लोग अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा ग्रहण करायें। राष्ट्रीय महासचिव सुबोध कुमार गोयल ने कहा कि वैश्य महासभा का एक मात्र उद्देश्य सभी वैश्य समाज के उप वर्गों को एक धागे में पिरोकर सभी को एकजुट कर समाज को मजबूत करना है। जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता ने वैश्य समा...