शामली, जनवरी 19 -- थाना बाबरी परिसर में सोमवार को चाइल्ड हेल्पलाइन व महिला कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित बैठक में प्रमुख धर्मगुरुओ, मौलवी एवं सामाजिक गणमान्य लोगों को जागरुक किया। इस दौरान बाल विवाह जैसी कुप्रथा को समाप्त करने समाज में जागरुकता फैलाने का संकल्प लिया गया। चाइल्ड हेल्पलाइन प्रभारी अजरा खान ने उपस्थित धर्मगुरुओं व पुजारियों एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगो को बाल विवाह से होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक दुष्परिणामों की विस्तृत जानकारी दी। यह अभियान 27 नवंबर 2025 से 31 दिसंबर तक स्कूली बच्चों के बीच आयोजित किया गया। एक जनवरी से यह जागरूकता अभियान धर्मगुरुओ व समाज के गण मान्य लोगो के बीच आयोजित किया जा रहा हैं। इस तरह की सूचना मिलने पर विभाग या चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर या...