सिमडेगा, दिसम्बर 31 -- रेंगारिह, प्रतिनिधि। बाघचट्टा पंचायत के दुर्गा मंडप परिसर में विहिप की बैठक पंचायत अध्यक्ष विश्वनाथ बेसरा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विशेष रूप से पंचायत समिति को मजबूती को लेकर चर्चा हुई। इसके लिए पंचायत के सभी सनातनी महिलाओ एवं पुरुष को संगठन से जोड़कर समिति का विस्तार करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कौशलराज सिंह देव बैठक में उपस्थित होकर ग्रामीणों का मार्गदर्शन किये। सर्वप्रथम भगवान के तस्वीर का पूजन एवं विश्व हिन्दू परिषद् की अपनी परिपाटी एकात्मता मन्त्र और विजय महामंत्र के साथ बैठक का शुरुआत किया गया। जिलाध्यक्ष ने सभी को श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के द्वितीय वर्षगांठ की शुभकामनायें देते हुए वर्तमान समय में सनातन विरोध की समस्याओं की ओर सबका ध्यान दिलाते हुए उनका सामना करने के लिए एकमात्र स...