रुडकी, अगस्त 14 -- ज्वालापुर स्थित सैनी समाज प्रकरण को लेकर सैनी समाज के लोगों की गुरुवार को एक बैठक आदर्शनगर में आयोजित की गई। जिसमें समाज के जिम्मेदार लोग मौजूद रहे। समाज के लोगों ने कहा कि इस समय ज्वालापुर स्थित सैनी समाज प्रकरण चल रहा है। इस प्रकरण को लेकर सोशल मीडिया में एक पोस्ट चल रही है। इसमें पूर्व गृह मंत्री रामसिंह सैनी के आवास का घेराव करने और उनके बारे में दुष्प्रचार किया जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि राम सिंह सैनी समाज के जिम्मेदार और प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं। उनके बारे में और समाज को बदनाम करने की बात को बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि यदि इस पोस्ट को लेकर उनके आवास की तरफ जाने का प्रयास किया गया तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। बैठक में वैभव सैनी, मयंक सैनी, कंवरपाल सिंह, यशवीर सैनी, महेंद्र सैनी, राजकुमार सैनी, आदेश सै...