विकासनगर, जून 22 -- उत्तराखंड क्रांति दल ने सहसपुर विधानसभा में रविवार से सदस्यता अभियान शुरू किया। अभियान के पहले दिन सेलाकुई के सरस्वती विहार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्रांद नेताओं का दावा है कि पहले दिन ही बड़ी संख्या में युवा दल में शामिल हुए हैं। उक्रांद के केंद्रीय उपाध्यक्ष आशुतोष नेगी ने कहा कि राज्य के मूल निवासियों को रोजगार पर पहला अधिकार मिलना चाहिए। सही दिशा नहीं मिलने के कारण उत्तराखंड का युवा भटक रहा है। अब समय आ गया है कि मिलकर बदलाव की शुरुआत करें। प्रमिला रावत ने कहा कि आज युवा नशे की दलदल में फंसते जा रहे हैं। हमें समाज को बचाना है तो सबसे पहले नशे पर सख्त नियंत्रण और जन-जागरण जरूरी है। शांति प्रसाद भट्ट ने कहा कि बीजेपी, कांग्रेस ने रोजगार का ढांचा खत्म कर दिया उत्तराखंड के लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है। कहा 2...