मुजफ्फरपुर, अप्रैल 14 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में सोमवार को आंबेडकर जयंती आयोजन समिति के तत्वावधान में आधुनिक भारत के निर्माण में डॉ. आंबेडकर का योगदान विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत में कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय, कुलानुशासक प्रो.बीएस राय, कुलसचिव प्रो. संजय कुमार व अन्य ने विश्वविद्यालय परिसर स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कवि राम उचित पासवान द्वारा रचित आंबेडकर स्तुति का गायन एलएस कॉलेज के प्राध्यापक डॉ. शिवेंद्र मौर्य ने प्रस्तुत किया। अध्यक्षता करते हुए कुलपति ने कहा कि बहुआयामी प्रतिभा के धनी बाबा साहेब को आधुनिक भारत के सबसे अग्रणी विचारकों में से एक के रूप में देखा जाना चाहिए। डॉ. आंबेडकर महान समाज सुधारक के साथ ही प्रखर बुद्धिजीवी, कानूनविद और अर्थशास्त्री भी थे। संगोष्ठी ...