बेगुसराय, सितम्बर 5 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। कांग्रेस भवन बेगूसराय में भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती सह शिक्षक सम्मान समारोह हुआ। मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभय सिंह सार्जन ने कहा कि गुरुजनों ने जिस तरह से समाज और राजनीति को दिशा दी है आज फिर से पूर्व की भूमिका का निर्वहन करने को तैयार रहना होगा। देश खासकर बिहार को वर्तमान शासक दल के द्वारा गृह युद्ध में धकेलने का प्रयास किया जा रहा है। वह अत्यंत ही शर्मनाक है। सजग प्रहरी के रूप में राष्ट्र को बचाने के लिए आगे आएं। शिक्षक नेता अरुण कुमार सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने सदैव शिक्षकों को सम्मानित किया है। सुधाकर राय ने कहा कि राधाकृष्णन देश के राष्ट्रपति से अधिक शिक्षक थे। अनिल पतंग ने कहा कि राधाकृष्णन जी हमारे आदर्श थे और रहेंगे। समारोह को शिक्षक नेता देवेंद्र...