बोकारो, सितम्बर 20 -- गोमिया, प्रतिनिधि। पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया के वरिष्ठ हिंदी पीजीटी भारद्वाज त्रिपाठी को डॉ एस राधाकृष्णन सहोदिया स्कूल बोकारो के द्वारा कुछ दिन पहले गुरु वशिष्ठ सर्वश्रेष्ठ शिक्षक अवार्ड मिलने पर विद्यालय परिवार में हर्ष है। प्राचार्य बृजमोहन लाल दास ने गुरु वशिष्ठ सर्वश्रेष्ठ शिक्षक अवार्ड मिलने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षक समाज को नई दिशा देने में अहम योगदान निभाते हैं। शिक्षक न सिर्फ बच्चों का सर्वांगीण विकास करते है, बल्कि देश के विकास में आम भूमिका भी निभाते हैं। आईईपीएल ओरिका गोमिया के महाप्रबंधक अभिषेक विश्वास तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अरिंदम ने कहा कि शिक्षण के प्रति उनका समर्पण और सेवा सच्चे शैक्षिक मूल्यों का उदाहरण है। युवा मस्तिष्कों को आकार देने में उनक...