जमशेदपुर, दिसम्बर 8 -- जनवादी लेखक संघ सिंहभूम इकाई की ओर से साइंटिफिक उद्यान बजरंगी बगान, लक्ष्मी नगर में जनवादी मूल्यों पर आधारित साहित्यिक एवं राजनीतिक परिप्रेक्ष्य वार्ता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक शुभदर्शी ने की। शुरुआत सतीश कुमार के स्वागत संबोधन और उपस्थित साहित्यकार तथा समाजसेवा में सक्रिय साथियों को पौधा देकर सम्मानित करने से हुई। वक्ता डॉ. उदय प्रताप हृयात ने मानव सभ्यता के विकास को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि आज सभ्यता बारूद के ढेर पर है और किसी भी क्षण विस्फोट की स्थिति बन सकती है। ऐसे समय में जनवाद को समझना और उसके साथ आगे बढ़ना आवश्यक है। श्यामल सुमन ने कहा कि सत्ता सुख बनाए रखने के लिए पूंजीवाद और राजनीति कई तिकड़मों के जरिए जनवाद को कमजोर करने की कोशिश करते हैं। सुजय राय ने कहा कि जब तक बहुजन के हित में क...