गया, नवम्बर 16 -- राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर रविवार को राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन की ओर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। संगठन के प्रदेश कार्यालय में आयोजित समारोह में शहर के पत्रकार सम्मानित हुए। प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े सभी सम्मानित पत्रकारों को गुलाब का फूल और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सह भाजपा के नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि पत्रकार समाज की आंख और कान होते हैं, जो देश-विदेश की खबरों को बिना किसी भय और दबाव के जनता के सामने लाते हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकार न केवल सूचनाएं देते हैं, बल्कि समाज को दिशा दिखाने का भी महत्वपूर्ण कार्य करते हैं। लोकतंत्र की मजबूती में मीडिया की भूमिका अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि आज ऐसे कर्मयोगियों को सम्मानित करना उनके लिए ...