बरेली, जनवरी 5 -- आंवला। बदायूं से सपा सांसद आदित्य यादव का आंवला में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि समाज को जोड़कर पार्टी को मजबूत करने का कार्य करें। चुनाव की तैयारियों में कार्यकर्ता अभी से जुट जाएं। नगर में पूर्व विधायक महीपाल सिंह यादव के आवास पर महिपाल सिंह यादव, अमित राज सिंह ने उनको फूल माला पहनाई। इसके बाद स्मिता यादव, नगराध्यक्ष मशकूर खान, जावेद अंसारी, यशपाल सिंह, राजवीर राकेश प्रताप सिंह, रईस अहमद, अफसर खां, अवधेश उपाध्याय, सुनील लोधी आदि ने उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता पार्टी को मजबूत बनाने के लिए सारे समाज को जोड़ें, उनकी समस्याओं का निस्तारण कराने का प्रयास करें। आगामी चुनाव में सफलता पाने के लिए बूथ स्तर तक टीमों को सक्रिय करें। उन्होंने खनगांवा श्याम में एक फैक्ट्री का उद्घाटन किया, यहा...