रांची, सितम्बर 28 -- खूंटी, संवाददाता। रविवार को तोड़गकेल फुटबॉल मैदान में खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ खूंटी विधायक रामसूर्या मुंडा ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। विधायक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और मैच की औपचारिक शुरुआत की। अपने संबोधन में रामसूर्या मुंडा ने कहा कि खेल समाज को जोड़ने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं। यह युवाओं में अनुशासन, आपसी सहयोग और टीम भावना विकसित करने के साथ-साथ स्वस्थ और सशक्त जीवन जीने की दिशा में भी प्रेरित करता है। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ग्रामीण स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताएं प्रतिभा निखारने का बड़ा अवसर देती हैं। इसी से आगे चलकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार होते हैं। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि डिक्सन पुर्ती, इंदीपीड़ी पंचायत के मुखिया सुखराम सरूकद, तोड़गकेल खेल...