लखनऊ, अगस्त 11 -- लखनऊ, संवाददाता विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के केन्द्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे ने सोमवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर बौद्ध, सिख, जैन व समाज के अन्य वर्गों के साथ बैठक कर सीधा संवाद किया। इसी क्रम में वह चौक, ग्रीन कॉरीडोर स्थित कपीश्वर वैदिक गुरुकुल में आयोजित धर्म संवाद सत्र में शामिल हुए। यहां विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम लोगों को सनातन की परंपराओं को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी लेनी होगी। उन्होंने युवाओं में बढ़ रहे नशे को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि समाज को जागृत होकर युवाओं को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करना होगा। उन्होंने नई पीढ़ी के परिवारों में बढ़ती पारिवारिक कलह पर चिंता जताई और परिवार के बीच समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...