हमीरपुर, नवम्बर 16 -- मौदहा, संवाददाता। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद का जिला स्तरीय सम्मेलन नगर के विद्या देवी पालीवाल इंटर कॉलेज मौदहा में संपन्न हुआ। जिसमें जिलाध्यक्ष नरेंद्र बाजपेई द्वारा जयप्रकाश त्रिपाठी प्रवक्ता को जिलाध्यक्ष शिक्षक प्रकोष्ठ तथा सुनील त्रिपाठी डंडा गुरु को जिले का संगठन मंत्री घोषित किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य संतोष त्रिपाठी ने की। इस दौरान वक्ताओं ने ब्रह्म समाज के मध्य फैली हुई अनेक प्रकार की कुरीतियों दहेज प्रथा, कन्या विवाह, निर्धन छात्रों की शिक्षा तथा वर्ण विभाजन आदि ज्वलंत समस्याओं को उठाकर उनके निराकरण के उपाय भी सुझाए। वक्ताओं का कथन था कि ब्राह्मण समुदाय में अब कन्यकुब्ज, सनाढय, जुजौतिया, करवरिया आदि का भेद खत्म कर एकता स्थापित करनी है। साथ ही सभी ब्राह्मण समान है कोई भी ब्राह्मण ...