बस्ती, जनवरी 21 -- बस्ती, निज संवाददाता। नगर पंचायत भानपुर बाजार में संघ शताब्दी वर्ष के तहत हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य समाज में सनातन संस्कृति, धर्म और राष्ट्रीय चेतना को मजबूत करना था। इस सम्मेलन में डुमरियागंज, इटवा, बांसी और आसपास के क्षेत्रों से काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूर्वी उत्तर प्रदेश के सह प्रांत प्रचारक सुरजीत रहे। मुख्य वक्ता ने धर्म रक्षा, गोसेवा और सामाजिक समरसता के महत्व पर प्रकाश डाला। अनिल ने कहा कि सनातन परंपरा समाज को एक सूत्र में बांधती है। संरक्षण तथा सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा प्रत्येक हिन्दू का कर्तव्य है। मुख्य अतिथि सनातन धर्म रक्षा बोर्ड के अध्यक्ष महंथ डॉ. स्वामी महेश योगी ने कहा कि भारत संतों और सनातन संस्कृति की भूमि है। हमें अपनी...