बरेली, दिसम्बर 26 -- बरेली। भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर पुनरुत्थान बरेली परिवार ने शिक्षा, संस्कृति एवं राष्ट्रवाद विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया। वक्ताओं ने भारतीय संस्कृति पर आधारित शिक्षा और राष्ट्रवाद की चेतना के प्रसार पर बल दिया। जीआईसी ऑडिटोरियम में हुए कार्यक्रम में वीडियो कॉफ्रेसिंग के जरिये पूर्व डीजीपी बंगाल और महामना के प्रपौत्र मनोज मालवीय भी जुड़े। उन्होंने कहा कि शिक्षा किसी भी राष्ट्र की रीढ़ होती है। संस्कृति उसकी आत्मा है और राष्ट्रवाद वह चेतना है जो समाज को एक सूत्र में बांधती है। उन्होंने महामना मालवीय के शिक्षा क्षेत्र में अतुलनीय योगदान और काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना को राष्ट्र निर्माण की मजबूत नींव बताया। वहीं अटल बिहारी वाजपेई के विचारों, नेतृत्व और ...