सिद्धार्थ, जनवरी 24 -- इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। इटवा विधानसभा क्षेत्र के मधुकरपुर चौबे गांव में शुक्रवार को दुर्गा मंदिर नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। मंदिर का निर्माण गांव के लोगों के सहयोग से किया जा रहा है। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मंदिर, मस्जिद या अन्य कोई भी धार्मिक स्थल केवल पूजा का केंद्र नहीं होता, बल्कि समाज को एक सूत्र में जोड़ने और आपसी सौहार्द को मजबूत करने का माध्यम भी होता है। आस्था से जुड़े ऐसे कार्य लोगों को जोड़ते हैं और सामाजिक एकता को नई दिशा देते हैं। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि मधुकरपुर चौबे गांव के लोगों ने आपसी सहयोग और एकजुटता के साथ मंदिर निर्माण का जो संकल्प लिया है, वह सराहनीय है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में धार्मिक और सामाजिक ढांचे का ...