लोहरदगा, अप्रैल 14 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा सदर प्रखंड के बाघा सिंगपुर गांव में रविवार को राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा भारत के द्वारा प्रार्थना सभा आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कड़सा में दीप जलाकर हुई। ग्राम प्रधान संजीव उरांव ने कहा कि समाज को जागृत करने के लिए ग्राम प्रधान का अहम योगदान रहता है। विशिष्ट अतिथि मनी उरांव ने कहा कि सरना समाज को नशा से दूर रहने की जरूरत है। समाज को एकजुट करने में प्रार्थना सभा का अहम योगदान रहता है। अतिथि सुखदेव उरांव ने कहा कि सात पड़हा बाघा को मजबूती प्रदान करना जरूरी है। आदिवासियों को शिक्षित करने की आवश्यकता है। सोमदेव उरांव ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में समाज को एकजुट रखना जरूरी है। जिला धरम गुरु फुलेश्वर उरांव ने कहा कि आदिवासी प्रकृति के नजदीक हैं। मंच संचालन हरीश उरांव और महेश्वर उरांव ...