सिमडेगा, अगस्त 21 -- केरसई, प्रतिनिधि। विहिप के स्थापना दिवस पाखवाड़ा कार्यक्रम के तहत प्रखंड के बाघडेगा में 61वां स्थापना दिवस मनाया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में विहिप जिलाध्यक्ष कौशल राज सिंह देव उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि विहिप का स्थापना दिवस पखवारा कार्यक्रम 31 अगस्त तक प्रखंड, पंचायत एवं गांवों में मनाया जाएगा। कौशल राज सिंह देव ने कहा कि विहिप द्वारा गौ-रक्षा, धार्मिक शिक्षा, सामाजिक उत्थान और आपदा राहत जैसे क्षेत्रों में भी निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। साथ ही हिंदू समाज को सांस्कृतिक और आध्यात्मिक स्तर पर भी सशक्त बना रहा है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे संगठन से जुड़कर धर्म, संस्कृति और समाज सेवा के कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाएं। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सुरेश प्रसाद, कमल सेनापति, दिलीप बड़ाईक, प्रणव कुमार, ग...