कोडरमा, जून 16 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। उत्तरी छोटानागपुर क्षत्रिय महासंघ केंद्रीय समिति की बैठक रविवार को झुमरी तिलैया स्थित एक होटल में हुई। अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष रामलखन सिंह ने की, जबकि संचालन महासचिव शिवलाल सिंह और संगठन सचिव राजेंद्र सिंह ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि समाज को बेहतर बनाने के लिए आपसी सहयोग से सभी को और भी बेहतर प्रयास करने होंगे। हम सबको मिलकर कल्याणकारी कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि समाज में अभी अशिक्षा ,गरीबी आदि विषयों पर कार्य करने की आवश्यकता है। सम्मेलन को संबोधित करते हुए रामचंद्र सिंह, नारायण सिंह और कामाख्या नारायण सिंह ने कहा कि पूरे क्षेत्र के एक-एक व्यक्तियों से मिलकर हमें अपने उद्देश्य क्रियाकलाप और कार्य प्रणाली को समझाना होगा और अधिक से अधिक व्यक्तियों को सं...