गुमला, जून 4 -- गुमला, संवाददाता । खरवार लोक सेवक संघ और खरवार आदिवासी एकता संघ के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को जिला मुख्यालय से सटे बेलगांव में स्थापना दिवस सह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा में सफल रहे समाज के कुल 45 मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि खरवार लोक सेवक संघ के अध्यक्ष महावीर सिंह खरवार और विशिष्ट अतिथि खरवार आदिवासी एकता संघ के अध्यक्ष अरविन्द कुमार सिंह ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा को हथियार बनाना होगा और नशापान जैसी बुराइयों से दूरी जरूरी है। उन्होने संगठन की महत्ता पर बल देते हुए कहा कि संगठित होकर ही हम अपने अधिकार प्राप्त कर सकते हैं और समाज की उन्नति का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं।सभा को जयकरण सिं...