बलरामपुर, मई 25 -- तुलसीपुर, संवाददाता। चौरसिया महासंघ जिलाध्यक्ष गणेश चौरसिया ने तुलसीपुर पहुंचकर पदाधिकारियों से मिलकर नगर कार्यकारी विस्तार, समाज को अग्रसर पर लाने विषय पर चर्चा करते हुए प्रमाण-पत्र वितरण किया। उन्होंने संरक्षक ओम प्रकाश चौरसिया से मुलाकात कर नगर के विषय में चर्चा किया गया। जिला मीडिया प्रभारी व संरक्षक चौरसिया महासंघ टीम से मिलकर प्रमाण-पत्र दिया गया। साथ ही वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रामजी आर्य से मिलकर नगर में समाज को अग्रसर पर लाने के लिए चर्चा की गई। नगर अध्यक्ष ऋतिक चौरसिया ने जल्द ही मासिक बैठक करने का आह्वान किया। जिसमें जिलाध्यक्ष गणेश चौरसिया ने अपनी सहमति जताते हुए हर्ष व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...