एटा, जनवरी 28 -- राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी पंडाल में सोमवार को मानवाधिकार संरक्षण सम्मेलन का आयोजन हुआ। इसमें वक्ताओं ने मानवाधिकारों के बारे में जागरूक करने के साथ विस्तृत जानकारी दी। सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड ने कहा कि हमें अपने अधिकारियों के प्रति सजग रहना चाहिए। विशन पाल चौहान ने कहा कि मानवाधिकार का उल्लंघन खुलेआम किया जा रहा है। इसके लिए समाज को जागरुक होने की जरुरत है। राहुल गुप्त एडवोकेट ने कहा कि देश के हर व्यक्ति को अपने अधिकारों को समझना चाहिए। राकेश भदौरिया ने कहा कि देश को मजबूत बनाना है, तो इंसान को मानवाधिकारों के प्रति जागरूक होना पड़ेगा। कार्यक्रम का शुभारंभ पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य महेंद्र सिंह राना ने दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम संरक्षक नेत्रपाल सिंह चौहान, सचिन उपाध्याय, प्रदीप रघुनंदन, ब्रह्...