गढ़वा, नवम्बर 29 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार ने शनिवार को श्रीबंशीधर नगर स्थित वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने वृद्धजनों के रहन-सहन, सुविधा व व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। पीडीजे ने सभी को संबोधित करते हुए समाज के हर वर्ग को बुजुर्गों के सम्मान और देखभाल के प्रति सजग रहने का संदेश दिया। निरीक्षण के क्रम में वह राज्य स्तर पर विभिन्न जिलों के ओल्ड एज होम में आयोजित कार्यक्रम में सीधे वर्चुअल माध्यम से भी शामिल हुए। वर्चुअल मीटिंग के बाद वृद्धजनों के बीच विशेष वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पीडीजे की ओर से वहां रहने वाले वृद्धों के बीच कंबल, जैकेट, स्वेटर, गर्म टोपी व मोजे, शाल व गर्म वस्त्र, वार्म एयर ब्लोअर, मॉस्किटो नेट, स्नैक्स, मिठाई व अन्य खाद्य साम...