खगडि़या, जुलाई 31 -- खगड़िया । विधि संवाददाता विश्व मानव दुव्र्यापार रोधी दिवस के मौकेपर जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन के द्वारा संयुक्त तत्वाधान में जागरूकता सह संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राजेश कुमार बच्चन ने कार्यशाला का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि मानव दुव्र्यापार जघन्य अपराध है। इसके प्रति हमें समाज के हर वर्ग को जागरूक करना होगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं अन्य कई ऐसी संस्थाएं हैं जो ऐसे पीड़ितों की मदद के लिए सदैव तत्पर है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार ऐसे पीड़ित को हर प्रकार की विधिक सहायता उपलब्ध कराने हेतु तत्पर है। हम लोगों की सक्रियता से ही मानव तस्करी रुकेगी। जिले के आमजन से भी अपील है कि आपके...