बिजनौर, दिसम्बर 23 -- नगीना सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने दिव्यांगजनों के आर्थिक व सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल करते हुए नजीबाबाद एवं धामपुर ब्लॉक के 75 से अधिक दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिलें वितरित की। अनंत ग्रीन रिजल्ट में आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांगजनों से संवाद करते हुए सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा कि समाज के हर वर्ग को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी जनप्रतिनिधियों की होती है। जिन लोगों को शारीरिक चुनौतियों के कारण दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता है, उन्हें आत्मनिर्भर बनाना इंसानियत का कर्तव्य है। सांसद ने स्पष्ट किया कि यह वितरण उनकी सांसद निधि से नहीं, बल्कि सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) के तहत स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के सहयोग से कराया गया है। सांसद ने बताया कि इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियो...