देवरिया, जुलाई 16 -- देवरिया, निज संवाददाता। रोटरी क्लब देवरिया सेन्ट्रल का शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार की शाम को शहर के हनुमान मंदिर के समीप स्थित रामाबाबू का बागीचे में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व विशिष्ठ अतिथि एसडीएम श्रुति शर्मा ने दीप प्रज्वलन कर किया। इसके बाद जिलाधिकारी ने क्लब के अध्यक्ष कपिल सोनी को शपथ दिलाई। कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष ने सचिव पियूष अग्रवाल, उपाध्यक्ष जावेद अहमद एवं क्लब के पदाधिकारी इमरान लारी, मयंक अग्रवाल, राजेन्द्र कुमार जायसवाल, हिमांशु कुमार सिंह, अतुल कुमार बरनवाल, आयुष मित्तल, अवनीश मिश्रा, अरूण बरनवाल, गोपाल कृष्ण सिंह व डॉ. मनोज मद्धेशिया को शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि ने कहा कि रोटरी समाज के हर क्षेत्र मे अपनी सेवा देता है। विशिष्ट अतिथि ने कहा कि रोटरी और स...